Wednesday, May 4, 2016

Bharat mata ki jai "The Reality" कैमरे का बटन दबाते ही गरीब की बेटी गरीब की बेटी

कैमरे का बटन दबाते ही
गरीब की बेटी
फोटोग्राफर वाले से यूँ बोली



कैमरे का बटन दबाते ही
गरीब की बेटी
फोटोग्राफर वाले से यूँ बोली



खींच कर
तस्वी मेरे मुकद्दर की
दुनिया में तमाशा न बनाओ

बदन उघरा है
बचपन से गरीबी का
इसकी न नुमाइश लगाओ

सम्भाला होश
जब से ढ़ूंढ़ रही हूँ दर बदर ,

मुझे " भारत माता"का पता बताओ



कर लेना कैद कैमरे में
ज़रा ठहरो

" भारत माता "
को अपनी व्यथा तो सुना दूँ

कचरा बीन कर खाना ,
पुलिया के नीचे रहने का पता तो बता दूँ

अमीरों के महलों में
रहने वाली " भारत माता" को

कड़कती सर्दी में
नंगे बदन का अहसास तो करा दूँ

कैसे रहते है उसके अपने बच्चे
अपने ही देश में

आजाद देश में
गरीबों की दुर्दशा तो दिखा दूँ



कहाँ है बचपन के खेल खिलौने
किधर हैं झूलो के बाग
कहाँ है मेरा स्कूल का बस्ता
किधर हैं मेरी किताब
में भी तो हूँ तेरी अपनी बेटी




कहाँ है मेरी कलम दवात

भारत माता की जय कहने वालों
मुझे से आँखे तो मिलाओ
कहाँ छुपी है भारत माता
उसका पता बताओ  




Switch the camera
The daughter of poor
Simply quote from the photographer


Pull
Tswi of my fate
Make no spectacle in the world

Body is Ugra
From childhood poverty
The exhibition not apply

Took senses
Badar since'm looking rate,

I am "Mother India" tell out


Capture camera take
Just wait

" Mother India "
Then recite their story to

Bean food garbage,
Find below the bridge, then let me tell

Rich in palaces
Dwelling "Bharat Mata" the




Thunder in winter
Let me give you a feeling of naked

How to live her own child
In their own country

In a free country
So let me show the plight of the poor

Where childhood games, toys
Where is the garden of Julo
Where is my school satchel
Where is my book
I'm also your daughter




Where's my pen inkstand

Bharat Mata Ki Jai those speaking
I have eyes to shake
Where is the hidden Mother India
Tell her address






 

2 comments: